Uncategorized

टी20 वर्ल्ड कप : ओमान की टीम ने 10 विकेट से जीता पहला मुकाबला…

नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड के पहले मुकाबले में होम ओमान ने पापुआ न्यू गिनिया (पीएनजी) के 130 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में हासिल कर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ओमान की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।

ओमान की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। आकिब इलयास ने 43 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं दूसरे ओपनर जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर 73 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

इससे पहले ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। मकसूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 20 रन देकर चार विकेट झटके।

उनके अलावा बिलाल खान और कलीमउल्लाह को 2-2 सफलताएं मिली। विजेता टीम के कप्तान जीशान मकसूद को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

पीएनजी की तरफ से कप्तान असद वला ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी मदद से पीएनजी ने रविवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले क्वालीफायर मैच में ओमान के खिलाफ नौ विकेट पर 129 रन बनाए थे। उनके अलावा पापुआ न्यू गिनिया के लिए चार्ल्स अमिनी ने 37 और सेसे बाऊ ने 13 रनों का योगदान दिया।

गौरतलब है टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। क्वालीफायर राउंड में से दोनों ग्रुप ए और बी से दो-दो टॉप टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्वालीफायर राउंड में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं और 8 टीमें पहले से ही सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।

 

Back to top button