बिलासपुर

संस्कार भारती वाकणकर के जन्मशताब्दी पर कराएगी विविध कार्यक्रम

बिलासपुर। कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के संस्थापक महामंत्री पद्मश्री डॉ. विष्णुश्रीधर वाकणकर के जन्मशताब्दी का समापन 4 मई को हो रहा है। इसी दिन इनका जन्म भी हुआ था।

संस्कार भारती के मंत्री बालमुकुंद श्रीवास ने बताया कि वाकणकर की जन्मशताब्दी के अवसर पर बिलासपुर इकाई द्वारा घर से ही विविध आयोजन कराए जाएंगे। वाकणकर एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने पुरातत्व, संस्कृति और इतिहास को खोजकर उसके संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया।ऐसे महान इतिहासकार, चित्रकार और पुरातत्त्वविद जिन्होंने भारतीय इतिहास, संस्कृति और सभ्यता को न केवल ढूंढा बल्कि उसके वास्तविक, समृद्ध और विशाल रूप को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर लोगों को अचंभित कर दिया।

जन्मशताब्दी के अवसर पर बिलासपुर इकाई के सभी सदस्यों द्वारा भुअलकरण, चित्रकला, गीत, कविता, व्यक्तिगत उद्बोधन, दीप दान इत्यादि के माध्यम से उन्हें याद किया जाएगा। वाकणकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक ऐसे व्यक्ति थे। जिन्होंने अपनी मेहनत, कला, सामर्थ्य और अनुभव के बल पर पूरी दुनिया मे भारत को गौरवान्वित किया।

Back to top button