छत्तीसगढ़बिलासपुर

RT-PCR किट एक्सपायर, टेस्टिंग सेंटर बंद, बिना टेक्नीशियन के वायरोलॉजी लैब, कोरोना से जंग की तैयारी रह गई अधूरी ….

बिलासपुर । जिला अस्पताल और सिम्स में कोरोना की जांच के लिए एंटीजन और RT-PCR टेस्ट करने का दावा किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने के लिए अलग-अलग छह जगहों पर सैपलिंग के लिए छह सेंटर बनाए थे, जो पिछले छह महीने से बंद हैं। जानकारों का कहना है कि विभाग के पास RT-PCR किट एक्सपायर हो चुके हैं।

चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भले ही राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी महज दिखावा है। एक सप्ताह पहले तैयारियों को परखने के लिए अफसरों ने मॉकड्रिल किया था, तब अस्पताल में नकली मरीज भर्ती कर इलाज करने का दावा किया था।

अफसर ये भूल गए कि कोरोना जांच के लिए बंद पड़े टेस्टिंग सेंटर को चालू किया जाए और स्टाफ विहीन वायरोलॉजी लैब में संविदाकर्मियों की व्यवस्था की जाए। अब भी स्थिति वही है और वायरोलॉजी लैब में टेक्नीशियन के बिना RT-PCR जांच करने का दावा किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवायरी जारी किया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक भी ली थी, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद राज्य शासन ने भी मैदानी अमले को निर्देश जारी कर अस्पतालों में बंद पड़े कोरोना वार्ड को नए सिरे से दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं।

राज्य सरकार के निर्देश पर बीते दिनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिम्स और जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में नकली मरीज तैयार कर मॉकड्रिल भी किया गया। लेकिन, तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भूल गए कि कोरोना के बढ़ते केस पर नियंत्रण के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग की आवश्यकता होगी। शायद यही वजह है कि अफसरों ने यह ध्यान ही नहीं दिया कि जब कोरोना के केस आएंगे, तब जांच की जरूरत पड़ेगी और शहर में बंद पड़े टेस्टिंग सेंटर को फिर से शुरू करना पड़ेगा। हालात यह है कि अब तक शहर के सभी टेस्टिंग सेंटर बंद पड़े हैं और स्टाफ दूसरे काम में व्यस्त हैं।

Back to top button