छत्तीसगढ़बिलासपुर

सांसद अरुण साव व विधायक रजनीश सिंह ने ग्राम बनियाडीह में जरूरतमंदों को राशन और लखराम में छात्राओं को साइकिल किया वितरित

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने विधायक रजनीश सिंह के साथ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बनियाडीह में जरूरतमंदों को राशन और लखराम में छात्राओं को साइकिल वितरित किया। साथ ही व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान के तहत् आमजनों से भेंट कर मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री साव मंगलवार की सुबह बेलतरा विधायक सिंह के साथ ग्राम बनियाडीह पहुँचे। यहां उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इसके पश्चात उन्होंने शासकीय उ.मा. शाला लखराम पहुँच छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित किया। साथ ही केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर चलाए जा व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान के तहत आमजनों से संपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। इस दौरान धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया गया।

रामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ। तीन तलाक और नागरिकता संशोधन जैसे महत्वपूर्ण कानून संसद में पारित किए गए। कोरोना की लड़ाई में एक सक्षम नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए भारतवासियों को संकटकाल में हरसंभव मदद पहुँचाया गया। कार्यक्रम में बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सूरज देवांगन, रूक्मणी साहू, आशीष राय, योगेश दुबे आदि उपस्थित थे।

Back to top button