मध्य प्रदेश

राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम फिर बदला, अब राहुल 26 नवंबर को महू और 30 को उज्जैन पहुंचेंगे

प्रदेश में यात्रा की एंट्री से पहले सियासत भी गरमाई

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री के पहले ही सुरक्षा को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इंदौर के खालसा कॉलेज नहीं जाने की सलाह दी है। इस पर राहुल की यात्रा के मध्यप्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। सभा खालसा कॉलेज में ही होगी।

दरअसल, दो दिन पहले इंदौर की एक मिठाई-नमकीन की दुकान पर सनसनीखेज लेटर पहुंचा था। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले के साथ-साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इधर, राहुल गांधी की यात्रा कार्यक्रम में फिर बदलाव हो गया है। मध्यप्रदेश में यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि राहुल अब 26 नवंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू (अंबेडकर) पहुंचेंगे। इससे पहले वे वहां 27 नवंबर को जाने वाले थे। इसी तरह महाकाल दर्शन के लिए राहुल गांधी 1 दिसंबर के बजाय अब 30 नवंबर को जाएंगे। इसके बाद उज्जैन में आमसभा होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के मध्यप्रदेश से राजस्थान में एंट्री की तारीख में भी बदलाव हुआ है। अब राहुल आगर जिले से 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेंगे। इससे पहले के कार्यक्रम अनुसार यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान सीमा में प्रवेश करने वाली थी। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 23 नवंबर को बुरहानपुर से एंट्री करेगी।

नरोत्तम की सलाह बोले- राहुल ऐसी जगह न जाएं, जिससे विवाद खड़ा हो

बम धमाके की धमकी वाले पत्र के मिलने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को इंदौर के खालसा कॉलेज में नहीं जाने की सलाह देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आ रही यात्रा में राहुल के खालसा कॉलेज इंदौर जाने का कार्यक्रम है। वहां कमलनाथ जी के जाने के बाद विवाद हुआ था। कानपुर के संत जी ने विरोध किया था। इसलिए मैं राहुल गांधी जी से आग्रह करता हूं कि किसी ऐसे स्थान पर न जाएं, जिससे विवाद खड़ा हो जाए।

यात्रा प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने किया पलटवार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सलाह पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि हम किसी की धमकी या और चीजों से डरने वाले नहीं हैं, फिर बीजेपी कौन से खेत की मूली है, हम अंग्रेजों तक से नहीं डरे, हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के पहुंचने पर सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे, कुछ भी नहीं बदलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां तक खालसा कॉलेज की बात है, वहां भाजपा ने खुद उपद्रव करवाया था। गोविंद सिंह की यात्रा से लेकर सभी जगह उपद्रव के पीछे भाजपा ही थी।

MP में राहुल की यात्रा का नया शेड्यूल

राहुल गांधी अपनी यात्रा शुरू होने के 77वें दिन 23 नवंबर को सुबह 6:40 बजे महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से होते हुए बुरहानपुर जिले के बोरदली में पहुंचेगी।

77वें दिन – 23 नवंबर

23 नवंबर को यात्रा बुरहानपुर के बोरदली से शुरू होगी।

सुबह- 6:40 से 7:55 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम होगा

सुबह 7:55 बजे – यात्रा बुरहानपुर जिले के बोरदली बस स्टेंड से शुरु होगी।

सुबह 10 बजे- सेंट बुरहानपुर के सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल जैनाबाद फाटा पर मॉर्निंग ब्रेक

दोपहर 3:30 बजे यात्रा फिर शुरू होगी।

शाम 7 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी।

रात्रि विश्राम झिरी होटल रनवे के पास बोरगांव में रात्रि विश्राम करेगी।

78वें दिन – 24 नवंबर

सुबह 6 बजे- यात्रा बोरगांव से शुरू होगी

सुबह 10:30 बजे- दुल्हार फाटा खंडवा के पास मॉर्निंग ब्रेक होगा।

शाम 3:30 बजे- गुरुद्वारा साहिब खंडवा से यात्रा शुरू होगी

शाम 7 बजे- खंडवा के छैगांव माखन पहुंचेगी।

रात्रि विश्राम- खरगोन जिले के खेरड़ा में रात्रि विश्राम होगा।

79वें दिन- 25 नवंबर

सुबह 6 बजे- खरगोन जिले के खेरड़ा से यात्रा शुरु

सुबह 10 बजे- खरगोन के भानबरद में सुबह का विराम

शाम 3:30 बजे- यात्रा फिर से शुरु होगी

शाम 6:30 बजे- खरगोन जिले के सनावद में बस स्टेंड के पास शाम का विश्राम होगा

रात्रि विश्राम- खंडवा जिले के मोरटक्का में वैष्णव होटल के पास रात्रि विश्राम करेगी।

80वें दिन – 26 नवंबर

सुबह 6 बजे- मोरटक्का से शुरू होगी

सुबह 10:30 बजे- खरगोन के मनिहार में सुबह का विराम

शाम 3:30 बजे- उमेरिया चौकी खरगोन से पदयात्रा शुरू होगी

शाम 6 बजे- मैयापुर धाम मंदिर बलवाड़ा खरगोन पहुंचेगी

शाम 7 बजे- बाबा साहेब अंबेडकर जन्मस्थली महू में पहुंचकर संविधान रक्षा की शपथ लेंगे। यहीं जनसभा को संबोधित करेंगे।

रात्रि विश्राम- मरकाम लेन दशहरा मैदान महू में रात्रि विश्राम

81वें दिन – 27 नवंबर

सुबह 6 बजे- यात्रा की शुरुआत

सुबह 10:30 बजे- AU सिनेमा राऊ में सुबह विराम

शाम 3:30 बजे- AU सिनेमा राऊ से यात्रा पुन: शुरू

शाम 6:30 बजे – राजवाड़ा इंदौर में शाम को रुकेगी।

शाम 7:30 से रात 10 बजे तक- खालसा स्टेडियम में भारत जोड़ो कॉन्सर्ट होगा।

रात्रि विश्राम इंदौर के वैष्णव स्टेडियम राज मोहल्ला में रात्रि विश्राम

82वें दिन- 28 नवंबर को यात्रा का ब्रेक रहेगा।

83वें दिन – 29 नवंबर को

सुबह 6 बजे- इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से यात्रा शुरु होगी

सुबह 10 बजे- उज्जैन जेल के सामने मॉर्निंग ब्रेक

शाम 3:30 बजे- यात्रा फिर शुरू होगी।

शाम 6:30 बजे- तराना गांव चौराहा पहुंचेगी

रात्रि विश्राम- सांवेर में रात्रि विश्राम

84वें दिन – 30 नवंबर

सुबह 6 बजे- सांवेर से यात्रा शुरू होगी

सुबह 10 बजे- यथार्थ फ्यूचरिस्टिक अकेडमी निनोरा उज्जैन में मॉर्निंग ब्रेक

शाम 4 बजे- सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा होगी

रात्रि विश्राम- श्री गुरु संदीपनी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में रात्रि विश्राम

85वें दिन- 1 दिसंबर

सुबह 6 बजे- आरडी मेडिकल कॉलेज से यात्रा शुरू

सुबह 10 बजे- नजरपुर गांव उज्जैन एचपी पेट्रोल पंप के पास सुबह ब्रेक

शाम 3:30 बजे- घटि्टया बस स्टेंड से यात्रा शुरू होगी।

शाम 6:30 बजे- घोसला फाटो रूपाखेड़ी मोड़ पहुंचेगी

रात्रि विश्राम- स्काईलार्क प्रोटीन फैक्ट्री परिसर जहनारा गांव में रात्रि विश्राम करेगी।

86वें दिन 2 दिसंबर

सुबह 6 बजे- जहानारा गांव से यात्रा शुरु होगी

सुबह 10 बजे- आगर जिले के सुमरा खेड़ी मोड तनोदिया गांव में मॉर्निग ब्रेक

शाम 3:30 बजे- पदयात्रा फिर शुरु होगी

शाम 6:30 बजे- आगर छावनी चौराहा पहुंचकर शाम का ब्रेक होगा।

रात्रि विश्राम- कासी बरदिया में रात्रि विश्राम

87वें दिन – 3 दिसंबर

सुबह 6 बजे- आगर के महुडिया बस स्टॉप से यात्रा शुरु होगी।

सुबह 10:30 बजे- आमला के शिवाय होटल अंकाली के सामने सुबह का विश्राम

शाम 3:30 बजे- आगर जिले के सुसनेर जैन मंदिर से पदयात्रा फिर शुरु होगी

शाम 6:30 बजे- मंगेशपुर चौराहा पहुंचेगी

रात्रि विश्राम- लाला खेड़ी अन्नपूर्णा ढावा के पास रात्रि विश्राम

88वें दिन – 4 दिसंबर

सुबह 6 बजे- पदयात्रा शुरू

सुबह 10 बजे- गर्ल्स हॉस्टल सोयत कलां के पास सुबह का विराम

शाम 3:30 बजे- पदयात्रा फिर शुरू होगी

शाम 6:30 बजे- डोंगर गांव के पिपलेश्वर बालाजी में शाम का विराम होगा

रात्रि विश्राम- राजस्थान के छांवली चौराहे पर रात्रि विश्राम होगा।

Back to top button