एच3एन2 : एन्फ्लूएंजा के इंदौर में मिले दो संदिग्ध मरीज
दोनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे, लोगों को सावधानी रखने की सलाह

भोपाल। प्रदेश के इंदौर शहर में एच3एन2 एन्फ्लूएंजा के दो संदिग्ध मरीज मिले। दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इनमें एच3एन2 एंफ्लूएंजा संक्रमण है या नहीं। इससे पूर्व भी इंदौर शहर में कोरोना के नए मरीजों के सामने आ चुके हैं। अब भोपाल में दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। जानकारी अनुसार दो मरीजों में से एक 51 वर्षीय महिला है जो अस्पताल में भर्ती है और दूसरा 61 वर्षीय पुरुष मरीज होम आइसोलेशन में है। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। फिलहाल इन दोनों मरीज की कोई यात्रा की जानकारी सामने नहीं आई है। पता लगाया जा रहा है कि यह किन लोगों के संपर्क में आए है। लोगों को फिलहाल सावधानी रखने की आवश्यकता है। मास्क पहनकर घर से निकलना, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना, सैनेटाइजर का उपयोग करने से इससे बचा जा सकता है। रविवार को कोरोना के 97 सैंपल लिए थे, जिनमें से एक पाजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 22 है।बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सी केटेगरी में आने के बाद ही संदिग्ध मरीज के सेंपल लिए जा रहे हैं। इंदौर में पहली बार सी कैटेगरी के मरीज सामने आए हैं। इसके बाद इनके सैंपल लिए गए हैं। यह तीन से पांच दिन तक बुखार के साथ ही सर्दी, खांसी से भी पीडि़त रहे हैं। इंफ्लूएंजा के लक्षण भी कोरोना की तरह ही है।