Uncategorized

पंजाब नेशनल बैंक ने लोन देने के लिए बनाया मिड कॉरनपोरेट और रैम केंद्र ….

मण्डल कार्यालय गुरुग्राम में समीर बाजपेयी, निधि भार्गव थे मौजूद

 

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सेक्टर-32, गुरुग्राम परिसर में बैंक समामेलन के बाद ग्राहकों को बेहतर ऋण सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो ऋण प्वाइंट – मिड कॉरपोरेट ऋण केंद्र (एमसीसी) तथा पीएनबी ऋण केंद्र (रैम) का प्रारंभ किया गया है। बैंक के गुरुग्राम अंचल प्रबंधक समीर बाजपेई ने बताया कि दोनों ही केंद्रों का गठन बैंक की हर वर्ग तक ऋण पहुंच योजना के तहत किया गया है।

दोनों ही केंद्रों में ऋण संवितरित करने से संबंधित प्रक्रिया एवं स्वीकृति दी जाएगी। अंचल प्रबंधक ने बताया कि आज पूरा देश कोविड-19 से प्रभावित है। ऐसे में हमें बड़े ऋण एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एवं खुदरा कारोबारियों तक अपनी ऋण सुविधाओं की पहुंच बढानी होगी। यह केंद्र इसमें बहुत अधिक सहायक होगा।

बैंक की गुरुग्राम मण्डल प्रमुख श्रीमती निधि भार्गव ने बताया कि पीएनबी ऋण केंद्र द्वारा 10 लाख से ऊपर तथा 1 करोड़ तक के ऋणों को प्रोसेस किया जाएगा तथा मिड कॉरपोरेट ऋण केंद्र 1 करोड़ से ऊपर एवं 50 करोड़ तक के ऋणों को प्रसंस्कृत (प्रोसेस) करेगा। इसी प्रकार मिड कॉरपोरेट केंद्र का निर्माण बड़े ऋणों के प्रसंस्करण के लिए किया गया है और पीएनबी ऋण केंद्र (रैम) का गठन छोटे ऋणों के प्रसंस्करण हेतु किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शाखा स्तर पर ऋण आवेदनों के प्रसंस्करण में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा तथा एक ही स्थान पर दोनों ही प्रकार के ऋणों को प्रोसेस किया जा सकेगा।

पीएनबी ऋण केंद्र (रैम) के प्रभारी बीके शर्मा, सहायक महाप्रबंधक तथा मिड कॉरपोरेट केंद्र (एमसीसी) प्रभारी अजोय कुमार, सहायक महाप्रबंधक के अनुसार बैंक ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इन दोनों केंद्रों की स्थापना की गई है। केंद्र ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास  करेगा

Back to top button