Uncategorized

लॉकडाउन कर कोरोना को नियंत्रित करने में लगीं हैं जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी

मुज़फ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा रात दस बजे से लागू होने जा रहे दो दिन के लॉकडाउन के लिये जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने आदेश जारी कर दिये है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि इस अवधि में जनपद के समस्त कार्यालय, समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाएं, आवश्यक वस्तु की आपूर्ति पूर्व की भांति जारी रहेंगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वोरियर्स, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप, डिलिवरी से जुडे व्यक्तियोंं के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

रेलवे का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा। रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा की जायेगी। यूपी रोडवेज बसों को छोडकर अन्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। राजमार्गो पर परिवहन जारी रहेगा और इनके किनारे स्थित पैट्रोल पम्प व ढाबे भी खुले रहेंगे। सफाई व स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति हेतु 11-12 जुलाई को अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सेनेटाईज भी होगा ओर इसमें शामिल सभी कर्मचारी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे तथा सम्बंधित कार्यालय भी खुले रहेंगे।

विस्तार से जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है, इसलिए जनपद में लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी व निजी कार्यालय बंद रहेंगे। शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी बाज़ार पूरी तरह बंद रहेंगे।

इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही पूर्व की तरह छूट रहेगी, जनपद के समस्त कार्यालय सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे। इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता.कर्मी, डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा, इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे खुले रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19, संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग एवं सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है, जो यथावत चलता रहेगा, इससे सम्बन्धित कार्यालय भी खुले रहेंगे। इन कार्यों में लगे हुए समस्त कोरोना वॉरियर, अधिकारी-कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। प्रत्येक जनपद में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएगा। पुलिस टीमों व यू.पी. 112 द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Back to top button