Uncategorized

कोरोना से सावधान : 10 दिन में 1 हजार बच्चे पॉजिटिव, जानिए कौन सा आयु वर्ग ज्यादा संक्रमित ….

देहरादून । पिछले दस दिन में नौ साल तक के एक हजार बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें कई बच्चों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 14 मई तक 0 से 9 वर्ष की उम्र के 5069 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि, इस साल एक अप्रैल तक 2134 बच्चे कोरोना संक्रमित थे।

रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 आयु वर्ग के चार हजार से अधिक, बच्चे-किशोर भी पिछले दस दिन मेंं संक्रमण की चपेट में आए हैं। गांधी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रताप रावत कहते हैं कि बच्चों को लेकर समय रहते कदम उठाने जरूरी हैं, नहीं तो स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। डॉ. रावत का कहना है कि अब घरों में एक साथ कई सदस्य संक्रमित हो जा रहे हैं, इसलिए बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात है कि बच्चों में इसका सीरियस असर फिलहाल नहीं दिख रहा है।

पिछले पूरे एक साल में सिर्फ 2131 बच्चे संक्रमित हुए। जबकि, इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच 264, 16 से 30 अप्रैल के बीच 1053 और एक मई से 14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

10 से 19 आयु वर्ग के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 21,587 है। जबकि, 60 से 69 उम्र के आयु वर्ग के 22,592 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

Back to top button