Uncategorized

एसईसीआर के विजेता कलाकारों को महाप्रबंधक ने सांस्कृतिक शील्ड देकर सम्मानित किया

इंटर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एसईसीआर को मिला सांस्कृतिक शील्ड

 

बिलासपुर। इंटर रेलवे सांस्कृतिक स्पर्धा में एसईसीआर के कलाकारों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उन्हें सांस्कृतिक शील्ड से नवाजा गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया शील्ड महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने अपने कर्मचारियों को देकर उन्हें सम्मानित किया।

प्रत्येक वर्ष रेलवे कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए रेल्वे बोर्ड द्वारा नृत्य, संगीत एवं नाटक आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के कलाकारों द्वारा पिछले साल सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाते हुए 2019 का सांस्कृतिक शील्ड अपने नाम किया । उक्त सांस्कृतिक शील्ड रेलवे बोर्ड ने प्रदान किया। वर्ष 2019 में अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में जो कि मध्य रेल, मुंबई, दक्षिण पूर्व मध्य रेल, बिलासपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर में आयोजित किए गए थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेल, बिलासपुर के कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से इस रेलवे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं रनिंग शील्ड प्रदान की गई । दक्षिण पूर्व मध्य रेल, बिलासपुर के इन कर्मचारियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
(i) श्री मनोज जयसवाल, लेखा लिपिक/प्रधान वित्त सलाहकार कार्यालय /बिलासपुर द्वारा शास्त्रीय वाद्य विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । तबला संगत डॉ. आशीष देवांगन, कार्यालय अधीक्षक ने दिया।
(ii) कु. संजु चौहान, कनिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी कार्यालय/ बिलासपुर द्वारा सुगम गायन विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तबला संगत श्री रोहित बेन, हारमोनियम संगत डॉ. गौरव कुमार पाठक एवं सितार संगत श्री मनोज जयसवाल द्वारा किया गया ।
(iii) शास्त्रीय नृत्य – श्रीमति माहेश्वरी प्रधान, वरिष्ठ लिपिक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
(iv) समूह लोक नृत्य – तृतीय श्री अदित्या नामदेव, कनिष्ठ लिपिक, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक कार्यालय/बिलासपुर एवं समूह द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया । गायन में सहयोग श्री रिशिकांत गुप्ता ने किया ।
इसके पूर्व भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को वर्ष 2015 एवं वर्ष 2016 का सांस्कृतिक शील्ड प्राप्त हुआ है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बैनर्जी सभी विजेताओं को सम्मानित किया । उक्त कार्यक्रम में सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सांस्कृतिक संघ के अरविंद कुमार तिवारी, मनोज जयसवाल, गौरव कुमार पाठक, अदित्या नामदेव, कु.संजु चौहान, कु.अंकिता फाटक, श्रीमति माहेश्वरी प्रधान एवं डॉ. आशीष देवांगन उपस्थित थे।

Back to top button