मध्य प्रदेश

चंबल में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं के शव निकाले, लापता दो लोगों के शव तीसरे दिन मिले

17 पदयात्री एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर राजस्थान के कैला देवी मंदिर जा रहे थे, तभी एक का पैर फिसलने से डूब गए थे 9 लोग

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में चंबल नदी के राड़ी राधेन घाट पर शनिवार को केला देवी जाते समय डूबे सभी 7 दर्शनार्थियों के शव मिल चुके हैं। आज सोमवार को सुबह 7:30 बजे छठवां शव बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाहा का मिला उसके बाद रेस्क्यू टीम ने लापता बालक लवकुश कुशवाहा का शव भी ढूंढ लिया। दो लोगों के शव घटना वाले दिन शनिवार को ही तलाश लिए गए थे। तीन शव कल रविवार को मिले। इस तरह रेस्क्यू टीम ने सभी 7 लापता लोगों के शव बरामद कर लिए। मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच हुई। श्रद्धालुओं के जत्थे में 17 लोग थे। 10 लोग सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के चिलावट गांव के 17 लोग शनिवार सुबह 8 बजे कैला देवी मंदिर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान मुरैना जिले के श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच टेटरा थाना क्षेत्र के राड़ी राधेन घाट पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चंबल नदी पार कर रहे थे। तभी अचानक सामने गड्ढा आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और एक का पैर फिसल गया। इस दौरान एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। इसमें से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि 7 लोग लापता थे। 7 दर्शनार्थियों के नहीं मिलने से प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया था। घटना की सूचना मिलते ही मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और राजस्थान के करोली जिले के अधिकारियों ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर टीम को लगाया गया था।

ये हैं मृतकों के नाम

हादसे में मृत लोगों के नाम देवकीनंदन, कलिया, अलोपा पत्नी देवकीनंदन कुशवाह, रश्मि पत्नी सुनील कुशवाह, रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाहा और लव कुश कुशवाहा बताए गए हैं। ये सभी लोग शिवपुरी जिले के चिलावट गांव के रहने वाले थे।

Back to top button