मध्य प्रदेश

महाराष्‍ट्र में विपक्ष लगभग खत्‍म हो गया है : सीएम शिवराज सिंह

शिवराज सिंह ने देश में भाजपा के खिलाफ बन रहे गठबंधन को ठगबंधन बताया

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्‍ट्र में हुए घटनाक्रम पर कहा कि महाराष्‍ट्र में विपक्ष लगभग समाप्‍त हो गया है। जैसी करनी वैसी भरनी, यह करमो का परिणाम है। भोपाल में सीएम ने कहा कि अब श‍िवसेना के बाद अब NCP भी गई। अब बाकी जगह भी देखते हैं कि क्या होता है? उन्होंने कहा, ‘जैसी करनी, वैसी भरनी। देश तो मोदी जी के पीछे खड़ा है।

ज्ञात हो महाराष्ट्र के सियासी समीकरण 2 जुलाई को एक बार फिर पलट गए। NCP नेता अजित पवार ने चाचा शरद पवार का दूसरी बार साथ छोड़ा और 8 सीनियर विधायकों के साथ BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार में शामिल हो गए। श्री चौहान ने देश में भाजपा के खिलाफ बन रहे गठबंधन को ठगबंधन बताया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग भ्रष्‍टाचार करने वाले, बेइमानी करने वाले, समान स्‍वार्थ वाले इस तरह का गठबंधन बनाते हैं। इस तरह का गठबंधन बेमेल होता है और जो अच्‍छे होते हैं, वे बेचैन हो जाते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जो राष्‍ट्रहित में कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

Back to top button