मध्य प्रदेश

एमपी के रायसेन में आरआई को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा: जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी घूस

किसान से 24 एकड़ भूमि के सीमांकन के लिए मांगे थे 48 हजार रुपए

भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) को एक किसान की जमीन के सीमांकन के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई किसान की शिकायत पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने की।

लोकायुक्त टीम के अनुसार, अशोका गार्डन भोपाल निवासी आवेदक किसान बृजेश चौकसे ने भोपाल लोकायुक्त अधीक्षक को 21 नवंबर को लिखित शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि सांची के सुआखेड़ी गांव में उसकी 24 एकड़ कृषि भूमि है। यह जमीन उसके पिता, छोटे भाई और उसके स्वयं के नाम है। इसके सीमांकन के लिए दीवानगंज राजस्व मंडल के आरआई कौसर अली द्वारा प्रति एकड़ 200 के हिसाब से 48 हजार की रिश्वत की मांग की गई है। आवेदक बृजेश चौकसे की इस शिकायत को तस्दीक करने पर सही पाया गया। इस पर योजनानुसार समय तय किया गया। तय समय पर आरोपी आरआई जमीन का सीमांकन करने पहुंचा। इस दौरान आवेदक द्वारा उसे रिश्वत की आधी रकम दी। आवेदक किसान का इशारा मिलते ही पहले से तैयार लोकायुक्त टीम पहुंच गई और आरोपी आरआई कौशर अली को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, मामला दर्ज कर लोकायुक्त पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button