मध्य प्रदेश

ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होने देंगे : कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों के लिए 10 टेंकर प्रदान किए

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या नहीं आने देंगे। आवश्यकतानुसार गाँव को टेंकर से पेयजल प्रदाय कराया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने  हरदा विधानसभा क्षेत्र के 10 गाँव को टेंकर प्रदान किए। गाँव के सरपंच, सचिव और ग्रामीण मौजूद थे। मंत्री श्री पटेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारंगी, चौकड़ी, लोधयाखेड़ी, धुरगाड़ा, गांगला, ऐड़ाबेड़ा, नवरंगपुरा, भुवनखेड़ी, नीलगढ़माल और ग्राम बागरूल में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए टेंकर वितरित किए।

Back to top button