दुनिया

दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में, इधर कमलनाथ ने भी कहा- जरुरत पड़ने पर मैं भी जाउंगा

सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में भी हो रही है सुनवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा चरम पर है। एक ओर जहां दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और कुणाल चौधरी को बेंगलुरु में ठहरे 16 विधयकों से मिलने के लिए जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें थाने में बैठाया गया। तो वहीं अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सभी विधायकों की परेड राजभवन में कराकर बेंगलुरु में उपस्थित 16 विधायकों को बुलाने की मांग की है। वहीं दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक के डीजीपी से मिलकर पुलिस की रवैया की शिकायत भी की। उन्होंने कहा कि विधायकों से मिले बिना वे वापस नहीं आएंगे।

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। भाजपा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है। 15 महीने में कई बार हमने सदन में विश्वासमत हासिल किया है।

शिवराज विधायक दल के नेता नहीं केवल विधायक हैं जो उनकी सुना जाए और वे मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई लोग सीएम बनने की सपने देख रहे हैं और इसी की नूरा कुश्ती चल रही है।

सड़क में किसी के ये कहने से कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, कह देने से फ़्लोर टेस्ट नहीं होगा। भाजपा के पास बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाए।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने कई बार देश के गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस यदुरप्पा को फोन किया पर वे फोन नहीं उठाए।

Back to top button