मध्य प्रदेश

बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड में मध्यप्रदेश को देशभर में मिला दूसरा स्थान …

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में देश में मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान मिला है। इसके साथ ही ‘पीएमएवाय अवार्ड्स-2021 : 150 डेज चेलेंज’ में मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 श्रेणी में अवार्ड प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को गुजरात में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, म.प्र. के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव और स्टेट मिशन डायरेक्टर सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड में देशभर में दूसरा स्थान मिलने पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को 8 अवार्ड मिले हैं इनके प्रदेश के नागरिकों को बधाई और विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी बहुत जिनकी मेहनत और लगन के कारण प्रदेश को ये अवॉर्ड हासिल हुआ। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी तरह मिल कर नगरीय विकास की हर योजना में प्रदेश को अव्वल बनाना है।

वहीं म्यूनिसिपल अवार्ड में बेस्ट परफार्मिंग म्युनिसिपल अवार्ड नगरपालिक निगम देवास को द्वितीय स्थान, बेस्ट परफार्मिंग म्युनिसिपल कॉउंसिल में नगरपालिका परिषद गोहद जिला भिण्ड को द्वितीय और बेस्ट परफार्मिंग नगर पंचायत में नगर परिषद जोबट जिला अलीराजपुर को प्रथम स्थान मिला है। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड नगरपालिक निगम देवास, नगरपालिका परिषद गोहद और नगर परिषद जोबट को मिला है।

Back to top button