मध्य प्रदेश

उज्जैन के लोकमान्य तिलक स्कूल से आठवीं कक्षा की 4 छात्राएं लापता, मचा हड़कंप, पुलिस तलाश में जुटी ….

उज्जैन। लोकमान्य तिलक स्कूल में पढ़ने वाली 4 छात्राएं बुधवार को स्कूल आने के बाद एकाएक लापता हो गई। चारों छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें छात्राएं ट्रेन में बैठकर कहीं जाना सामने आया है।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि लोकमान्य तिलक में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चार छात्राओं को उनके परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह स्कूल छोड़ा था। सभी छात्राओं के स्वजन उन्हें वापस लेने आए तो वह नहीं मिली। इस पर उनकी तलाश शुरू की गई। मामले की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई।

पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो पता चला कि चारों छात्राएं एक ही दो पहिया वाहन पर बैठकर गई थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल। सूत्रों का कहना है कि छात्राएं स्टेशन पर नजर आई है। आशंका है कि छात्राएं किसी ट्रेन में बैठकर कहीं गई है। देर रात तक पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी रहे।

छात्राओं के स्कूल से लापता होने के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि छात्राओं का पता 48 घंटे में नहीं लगा तो जागरण मंच आंदोलन करेगा।

Back to top button