मध्य प्रदेश

कोलार सिक्सलेन निर्माण कंपनी की थाने में शिकायत, एफआईआर की मांग

पर्यावरण को नुकसान, नोटिफिकेशन प्रकाशित नहीं करने, ट्रैफिक जाम, सडक़ दुर्घटनाओं, अधूरा सर्वे, अव्यवस्था, विधानसभा की अवमानना को बनाया मुद्दा

भोपाल। कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण की अव्यवस्थाओं, अनियमितताओं, विधानसभा की अवमानना, पर्यावरण को नुकसान, नोटिफिकेशन नहीं प्रकाशित करने, ट्रैफिक जाम, सडक़ दुर्घटनाओं, अधूरा सर्वे, स्वीकृति पत्र में रोड की चौड़ाई नहीं बताने आदि को लेकर रविवार को थाना प्रभारी कोलार जयसिंह को कांग्रेस नेताओं ने 19 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा। इसमें जिम्मेदार नेताओं, अधिकारियों, निर्माण कंपनी के विरूद्ध 7 दिन में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निविदा आदेश एवं स्वीकृत-पत्र में कहीं भी सिक्सलेन का उल्लेख नहीं किया है, फिर नेताओं, अधिकारियों द्वारा सिक्सलेन निर्माण का भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है। बड़ेे-बड़ेे पेड़ों की अधिक संख्या में कटाई से पर्यावरण का नुकसान हो रहा है। रोड निर्माण में प्रभावित होने वाले नागरिकों के लिए नियमानुसार नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दावा आपत्ति बुलाई जाती है, लेकिन कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण में नोटिफिकेशन प्रकाशित क्यों नहीं किया एवं नागरिकों के दावा आपत्ति क्यों नहीं बुलायी गई? रोड का अधूरा सर्वे क्यों कराया? टेंडर के आदेश एवं स्वीकृति पत्र में रोड की चौड़ाई क्यों नहीं बताई? मुआवजा पॉलिसी क्यों नहीं बनाई। नागरिकों के मकान, दुकान पर 2 से 18 फिट तक के अतिक्रमण के निशान किस आधार पर लगाये गये? रोड निर्माण में चेतावनी बोर्ड, डायवर्सन रूट, संकेतक क्यों नहीं लगाये गये? 4 वर्ष पूर्व करोड़ों रू. की लागत से बनायी गई केरवा पेयजल पाईप लाईन को तोडक़र धन की बर्बाद क्यों की जा रही है? मुआवजा पॉलिसी क्यों नहीं बनाई गई? बिजली कटौत्री बहुत हो रही है? सीवेज होल खुले छोड़े गये। रोड निर्माण की अव्यवस्थाओं, अनियमितताओं से ट्रैफिक जाम एवं सडक़ दुर्घटनाओं से नागरिकों को हो रही परेशानी आदि बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले नागरिकों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस भोपाल के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कोलार अध्यक्ष रामराज तिवारी, पत्रकार राकेश श्रीवास्तव, पत्रकार एमए ताजवर, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र मेश्राम, जयपाल ठाकुर, सुजीत पंड्या, अविनाश रायकवार, केएन पांडेय आदि शामिल थे।

Back to top button