मध्य प्रदेश

पदों की बोली मामले में हटाए गए एडीजी गुप्ता, डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा था कार्रवाई करेंगे

भोपाल। मप्र सरकार के गृह विभाग ने होमगार्ड में होने वाली भर्तियों में खुलेआम रिश्वत लिए जाने के आरोपों की शिकायत पर होमगार्ड के एडीजी डीपी गुप्ता को जबलपुर से हटाकर पीएचक्यू भोपाल भेजा गया है।
1994 बैच के आईपीएस अफसर डीपी गुप्ता के अधीनस्थ अधिकारी का पदों से होमगार्ड की नियुक्तियों में खुलेआम बोली लगने का व्हाट्सएप चैट वायरल हो जाने के बाद गुप्ता पर यह कार्रवाई की गई है। होमगार्ड में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रहीं हैं। इसको लेकर विगत दिनों होमगार्ड एडीजी गुप्ता के अधीनस्थ एक अधिकारी प्लाटून कमांडर का व्हाट्सएप चैट वायरल हो गया था, जिसमें विभिन्न पदों और उसके बाद मिलने वाले प्रमोशनों का हवाला देते हुए नियुक्तियों के लिए पद अनुसार लाखों रुपये के रेट तय किए गए थे। भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर सवाल उठ रहे थे। चैट्स वायरल होने के बाद शिकायत पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के पास तक पहुंची थी, तब सक्सेना ने कहा था कि वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे। माना जा रहा है कि उसी के बाद एडीजी को होमगार्ड से हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्हें पीएचक्यू भेजा गया है।

कलेक्शन पहुुंचने के आरोप

नियुक्तियों को लेकर जो अग्रिम उगाही उम्मीदवारों से की जा रही थी, उसका कलेक्शन एडीजी तक पहुंचने के आरोप लगे हैं। आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। अब इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, जिसमें प्लाटून कमांडर के साथ ही विभाग के अन्य अधिकारी भी निशाने पर आना तय है।

Back to top button