मध्य प्रदेश

खरगोन में आखापुर के पटवारी की संदिग्ध हालत में मौत

मूल रूप से बड़वानी जिले के निवासी थे पटवारी, परिजनों ने की जांच की मांग

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम शकरगांव में ग्राम आखापुर के पटवारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह टॉयलेट में पटवारी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। घटना को लेकर ग्रामीण अपने-अपने स्तर आशंका जता रहे हैं। पटवारी मूलत: बड़वानी जिले के निवासी थे। इस घटना के बाद पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं, मृतक के परिजनों ने मामले में उचित जांच की मांग की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले आगामी कार्रवाई होगी।

दोस्त के घर रुके थे पटवारी

पुलिस ने बताया कि शकरगांव में जिस पटवारी का शव मिला है, उनका नाम नरेंद्र कुशवाह है। यह क्षेत्र के ग्राम आखापुर के पटवारी है। इससे पहले यह शकरगांव के पटवारी रह चुके हैं। पटवारी कुशवाह गुरुवार रात को अपने शकरगांव निवासी मित्र मनोहर के घर पहुंचे थे। पटवारी कुशवाहा का पिछले दो-तीन साल से मनोहर के यहां आना-जाना था। वहीं, अन्य पटवारी भी मोनहर के यहां आते-जाते हैं। गुरुवार शाम को मौसम खराब होने से पटवारी कुशवाह ने रात शकरगांव में ही बिताई। उन्होंने खाने में दाल-चावल खाए और अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। सुबह जब पटवारी कुशवाह फ्रेश होने गए तब दरवाजे की आवाज आई थी। आधा घंटा बीतने के बाद भी पटवारी कुशवाहा के टॉयलेट से बाहर नहीं आने पर देखा तो वे टॉयलेट में बेसुध पड़े थे। उन्हें उठाने की कोशिश की तो वे नहीं उठे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

Back to top button