मध्य प्रदेश

क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे सटोरिये को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

सट्टा खिलाने के लिये तीन लाख में खरीदी थी आईडी

भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सट्टा खिलाने के लिये तीन लाख में आईडी खरीदी थी। आरोपी राकेश सोनी 12वीं तक पढ़ा है, उसकी सोने चांदी की दुकान है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने फ्लेट नंबर 205 प्रोफिसर कालोनी थाना श्यामला हिल्स में दबिश देते हुए मोबाइल फोन से सट्टा खेल रहे एक राकेश सोनी पिता किशन लाल सोनी (53) को रंगे हाथो दबोच लिया। उसके पास एक मौजूद मोबाईल को चैक करने पर उसमे सट्टे की एप्लीकेशन क्लासिकईएक्ससीएच.99.कॉम नाम से दिखी और उसमे सट्टे के नंबर प्रदर्शित हो रहे थे। उस एप्लीकेशन के बारे में पूछताछ करने पर आरोप ने बताया कि वह उस साईड पर ऑनलाईन सट्टा खेलता है। तलाशी लेने पर उसके पास से दस हजार से अधिक की रकम बरामद की गई। जिसे आरोपी ने सट्टा खेलकर जीते थे। आरोपी ने बताया कि उसने तीन लाख में आईडी खरीदी थी, और आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाता था। आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मोबाइल से लाखो का हिसाब किताब जप्त हुआ है, जिसके लेन देन के आधार पर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। आरोपी के तार मुम्बई के क्रिकेट सटोरियों से जुड़े होने की जानकारी के आधार पर पुलिस उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।

Back to top button