मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके, ग्वालियर से 28 किमी दूर टेकनपुर रहा भूकंप का केंद्र

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पैमाने पर 4.0 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर भूकंप के झटके आने की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार ये झटके सुबह 10.31 बजे मेहसूस किए गए। ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र रहा है। बीते दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप के चलते प्रदेश के 4 से ज्यादा राज्यों में झटके महसूस किए गए थे। ग्वालियर के साथ ही मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर कला तक इसका क्षेत्र रहा है। टेकनपुर में भूकंप का केंद्र रहा।

दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

धरती के हिलने से लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केन्द्र बिंदू जमीन से 10 किमी. नीचे था। अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लोगों ने अपने घरों में चीजों को हिलते हुए देखा तो उन्हें पता चला कि ये भूकंप के झटके हैं। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। कुछ देर के लिए लोगों के बीच दहशत देखी गई। बाद में जब किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।

मध्यप्रदेश के कई जिले सिस्मो जोन-3 (अधिक संवेदनशील) श्रेणी में

भूगर्भीय हलचलों के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार मध्यप्रदेश के कई जिले सिस्मो जोन-2 में आते हैं। इनमें इदौर, भोपाल, रतलाम, बड़वानी, रीवा, ग्वालियर, अशोकनगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, रायसेन, आगर मालवा, उज्जैन, उमरिया, कटनी, गुना श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, बुरहानपुर, पन्ना, देवास, सागर, शाजापुर, दतिया, नीमच, मंदसौर, विदिशा, राजगढ़, बालाघाट और दमोह जिले शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप संवेदनशीलता के अनुसार भोपाल की सीमा पर से सिस्मो लाइन गुजरी है और प्रदेश के दो सिस्मो जोन हैं। इससे भोपाल और सीहोर जोन-2 में आते हैं, जबकि नर्मदापुरम और रायसेन जोन-3 में हैं। नर्मदा घाटी की पट्टी से लगे इलाके अधिक संवेदनशील जोन-3 में हैं, जबकि भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्से सबसे कम संवेदनशील जोन-2 में हैं।

पिछले माह 23 फरवरी को भी एमपी में आया था भूकंप

तीन दिन पहले मंगलवार रात को भी मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जबकि पिछले माह 23 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी और अलीराजपुर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पिछले साल नवंबर में भी आया था भूकंप

ज्ञात हो कि इससे पहले पिछले साल एक नवंबर को जबलपुर समेत छह जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किमी दूर और डिंडौरी से 10 किमी दूर दर्ज किया गया था। भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई में मिला था।

Back to top button