मध्य प्रदेश

84 के सिख दंगे के खून में सने हुए हैं कमलनाथ के हाथ, जल्द ही एजेंसियां तय करेंगी आरोप : वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कटनी में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा- विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नारा ‘अबकी बार 200 पार’ रहेगा

कटनी। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कमलनाथ को 1984 के सिख दंगे का आरोपी बताते हुए कहा कि उनके हाथ 84 के दंगों के खून से सने हुए हैं। कमलनाथ के खिलाफ एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी।​ यह बात अल्प प्रवास पर कटनी आए ​​​​​वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कमलनाथ को झूठ, छल, कपट और भ्रम फैलाने वाला बताया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा का ‘अब की बार 200 पार’ का नारा रहेगा।

श्री शर्मा कटनी से शहडोल जाते समय भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी के निवास पर कुछ देर रुके। यहीं उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारवार्ता में श्री शर्मा ने कहा कि 1984 का सिख दंगा भारत के अंदर एक ऐसा घटनाक्रम है, जो पूरे देश को झकझोर देता है। इसमें हजारों लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई और कई लोगों घरों-दुकानों में आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बनाया गया था। कमीशन की जांच रिपोर्ट और सीबीआई की इन्क्वायरी के बाद दंगे के आरोप में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे को भड़काने का आरोप था। दूसरे आरोपी श्रीमान जगदीश टाइटलर, जो नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं। सीबीआई ने कल ही उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही वे भी जेल के सीखचों में होंगे। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथ भी 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है। जल्द ही जांच एंजेसियां उन पर लगे आरोपों को भी तय करेंगी। उन्होंने कहा कि आज आप (कमलनाथ) मध्यप्रदेश के अंदर झूठ, छल, कपट भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, मध्यप्रदेश की जनता आपको देख रही है, आपने इस देश के अंदर क्या किया है, आपको इसका जवाब देना पड़ेगा। दो लोग तो जेल पहुंच चुके हैं, अब तीसरे की तैयारी है। यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम होगा, जो उन लोगों के दिलों को सकून देगा, जिनके परिवार के लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

वीडी शर्मा ने गिनाए कटनी में हुए विकास कार्य

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कटनी में विकास कार्य बताने की जरूरत नहीं है, यह धरातल पर दिख रहे हैं। रेलवे, सड़क, स्थानीय तमाम समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। कटनी की हवाई पट्टी के लिए नया स्थान तलाश रहे हैं। कुछ दिनों में केंद्रीय विद्यालय भी शुरू होगा। मेडिकल कॉलेज के लिए सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रचार हो रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा जिस दिन होगी, उस दिन नकारात्मक प्रचार करने वालों को भी बुलाएंगे।

बीजेपी का ‘इस बार 200 पार’ का  नारा रहेगा

वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में ‘अब की बार 200 पार’ बीजेपी का नारा है। इस चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता 51 फीसदी वोट के लिए जी जान से जुटे हैं। हम फिर से सरकार बनाएंगे। क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सभी वर्गों के हित में संचालित की जा रही योजनाओं को जनता देख रही है और महसूस कर रही है। इसलिए बीजेपी की जीत सुनिश्चित है।

Back to top button