मध्य प्रदेश

‘जयस’ संगठन की बढ़ी मुश्किलें! एक बड़े नेता पर रेप का मामला दर्ज, 5 लीडर पहले से हैं जेल में बंद

भोपाल/रतलाम। मध्य प्रदेश में ‘जय आदिवासी युवा संगठन’ (जयस) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि संगठन के एक सक्रिय और बड़े नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जबकि उसके 5 नेता पहले से ही जेल में बंद हैं, इन सभी पर सांसद का घेराव और पथराव का मामला दर्ज हुआ है.

दरअसल, जयस के प्रभारी कमलेश्वर डोडियार पर रतलाम में धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन पर 29 साल की एक युवती ने शिकायत की है, जिसमें बताया गया कि काफी लंबे समय से कमलेश्वर डोडियार युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और अब शादी से इनकार कर दिया. युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने उसे शादी का झांसा देकर 5 दिसंबर 2018 से जुलाई 2022 तक कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती के परिवार के लोगों ने उसका रिश्ता अन्य कहीं करने का मन बनाया, तब भी कमलेश्वर ने घर आकर उसके परिजन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों की सगाई होने ही वाली थी, लेकिन तभी एक दिन कमलेश्वर ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं, जो संबंध बनाते वक्त उसने चुपके से खींची थीं। इससे उसकी समाज में बदनामी हो गई। इसी बदनामी की बात कहकर कमलेश्वर ने उससे शादी से इंकार कर दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

डोडियार पर पहले से भी दर्ज हैं कई मामले

पुलिस के अनुसार जयस नेता कमलेश्वर डोडियार पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, क्योंकि कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में जयस ने कई बड़े आंदोलन किए हैं। आंदोलन के दौरान अपने तेज तेवर के लिए भी आए दिन कमलेश्वर डोडियार चर्चाओं में रहा है, लेकिन अब उस पर 376 का प्रकरण दर्ज हुआ है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जयस नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जयस के ये नेता पहले से जेल में हैं बंद

ज्ञात हो कि जयस के 5 नेता पहले से ही जेल में बंद हैं।  इन सभी पर रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के घेराव और पथराव का मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, इन नेताओं की अब तक जमानत नहीं हुई है. इन नेताओं में जयस के प्रदेश संरक्षक डॉ. अभय ओहरी, डॉ. आनंद राय, विमलेश खराड़ी, अनिल निनामा एवं गोपाल शामिल हैं. यहां खास बात यह है कि 2 दिन पहले दुष्कर्म के आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टोरेट पर सांसद घेराव मामले में गिरफ्तार जयस के 5 नेताओं पर दर्ज प्रकरण को झूठा बताते हुए ज्ञापन भी दिया था.

2023 से पहले जयस हुआ सक्रिय

2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जयस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. जयस के संरक्षक और विधायक हीरालाल अलावा ने प्रदेश की 80 विधानसभा सीटों पर इस बार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लेकिन, संगठन के नेताओं पर लगातार मामले दर्ज होने से जयस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Back to top button