मध्य प्रदेश

इंदौर मेयर इन कौंसिल के निर्णय : नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर में 3 स्थानों पर बनेगे एसटीपी प्लांट, कान्ह नदी शुद्धिकरण के लिए 26 करोड़ की लागत से प्रायमरी सीवर लाईन डलेगी

आवारा श्वान की नसबंदी, रेबिज टीकाकरण कार्य के लिए एजेंसी की होगी नियुक्ति, कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते की दर से लाभ वितरण की स्वीकृति

इंदौर। शहर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 3 स्थानों पर एसटीपी प्लांट बनाए जाएंगे। कान्ह नदी के शुद्धिकरण के लिए 26 करोड की लागत से प्राइमेरी सीवर लाइन का काम होगा। वहीं, शहर में बढ़ते आवारा श्वानों की संख्या पर नियंत्रण के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी, जो नसबंदी, रेबिज टीकाकरण आदि कार्य करेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते की दर से लाभ वितरण किया जाएगा। यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेयर इन कौंसिल की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, जीतु यादव, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, राजेश उदावत, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर के निरंतर विकास व शहरहित के मुददे को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिए गए। महापौर ने बताया कि कान्ह नदी शुद्धिकरण हेतु चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला (अन्नपूर्णा रोड, उषा नगर रोड, उषा नगर, वैष्णव पॉलिटेक्निक, एमओजी एवं गंगवाल चौराहा होते हुए) तक प्रायरमी सीवर लाईन डालना एवं कालोनियो की सीवर लाईनो को जोडने के कार्य की राशि 25 करोड 91 लाख की लागत से विकास कार्य की स्वीकृति, भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर के लिये 511 करोड से स्वीकृत किये गये है, जिसके अंतर्गत शहर के 3 स्थानो कबीटखेडी स्थित 78 व 12 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के समीप 35 एमएलडी व कनाडिया क्षेत्र में 40 एमएलडी के निर्माण में विकेन्द्रीकृत एसटीपी प्लांट के निर्माण की स्वीकृति तथा स्वीकृत सीवरेज संबंधित कार्यो के क्रियान्वयन हेतु कंसलटेन्ट नियुक्ति की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में निगम द्वारा नलकूप खनन व मोटर पम्प स्थापना के लिए नीति निर्धारण, निकाय क्षेत्रांतर्गत चल रहे आवारा श्वानो की नसबन्दी/रेबिज टीकाकरण कार्य में प्राप्त एजेंसी में योग्य एजेंसी के माध्यम से शहर को झोनवार क्षेत्र का आवंटन करने पर भी चर्चा की गई। शासकीय सेवको को देय मंहगाई भत्ते की दर में जनवरी 2023 से वृद्धि की भी स्वीकृति प्रदान की गई, इसके साथ ही जलयंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन व उद्यान विभाग के अंतर्गत विभिन्न क्षमता के वॉटर टैंकरो की दरे आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही प्रोजेक्ट अमृत जलप्रदाय अंतर्गत निर्मित नवीन टंकियो, डिस्ट्रीब्युशन फीडरमेन पाईप लाईन एवं स्काडा के संचालन संधारण कार्य व अन्य जल प्रदाय संबंधी निर्माण कार्यो हेतु कंसलटेन्ट की नियुक्ति की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।

Back to top button