मध्य प्रदेश

आज से शिवराज सरकार की विकास यात्राएं शुरू, भोपाल में बीजेपी से पहले कांग्रेस विधायक ने कर दिया भूूमिपूजन

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से बीजेपी की विकास यात्राएं शुरू हो गई हैं। 21 दिन तक चलने वाली ये विकास यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र के गांव, वार्ड तक जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भिंड से विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के कटनी में इस यात्रा की शुरूआत की। जबकि, मंत्री और विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से इस यात्रा की शुरूआत की।

इधर, भोपाल में बीजेपी से पहले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर नया विवाद खड़ा कर दिया। भोपाल के ग्राम सेवनिया ओंकार में बीजेपी ने विकास यात्रा रखी थी। इसके तहत निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन होना था। लेकिन, इन विकास कार्यों की आधार शिला रखने के लिए भाजपा नेता पहुंचते, उससे पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भूमिपूजन कर दिया। इसे बीजपी नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बचकानी हरकत बताया। उन्होंने कहा, दोपहर 2 बजे विकास यात्रा में कांग्रेस विधायक भी आमंत्रित थे, लेकिन सिर्फ जबरन श्रेय लेने के लिए भूमि पूजन कर दिया। ये ठीक नहीं है। जिन विकास कार्यों के भूमिपूजन होने हैं, वे नगर निगम की निधि के हैं। कांग्रेस विधायक श्रेय लेने की राजनीति के बजाय 4 साल का हिसाब दें कि उन्होंने क्या किया?

शिवराज बोले, विकास यात्रा जनता की सेवा का बड़ा अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जाने से पहले भोपाल में कहा कि आज संत रविदास जयंती है। ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’। संत रविदास के चरणों में प्रणाम करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मप्र में भाजपा की सरकार ऐसा ही राज बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हर पंचायत में संत रविदास जयंती मनाई जा रही है और कार्यक्रम कर रही है। हम पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ पूरे प्रदेश में संत रविदास जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 8 तारीख को सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन भी करने जा रहे हैं। आज से प्रदेश भर में विकास यात्राएं शुरू हो रही हैं। इसमें किसी योजना से यदि कोई व्यक्ति छूट गया है, तो हम उन्हें जोड़ेंगे। जिंदगी सुरक्षित करने के लिए हम बीमा योजनाओं के फार्म भराएंगे। ये जनता की सेवा का हमारा बड़ा अभियान है। गरीब का कल्याण हमारा संकल्प है।

ग्वालियर अंचल में लगा राजनीतिक अखाड़ा

मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल अंचल में आज रविवार को राजनीति दलों का अखाड़ा बन गया। यूं तो प्रदेशभर में आज से भाजपा की विकास यात्रा का दौर शुरू होगा। लेकिन, शुभारंभ अवसर पर सीएम शिवराज सिंह भिंड में और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी अंचल में ही हैं। भिंड में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जहां विकास यात्रा की शुरूआत कर दी, वहीं अब जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण करने वाले हैं। 397.63 करोड़ के विकास कार्यों में से वे कुछ का शिलान्यास करेंगे तथा कुछ का लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के प्रभारी के तौर पर शामिल हुए हैं। भिंड के बाद सीएम शिवराज सिंह भी ग्वालियर में कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी अंचल में मौजूद हैं। वे मुरैना में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचकर वे संत रविदास जयंती पर थाटीपुर दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कमलनाथ 4 साल से भर रहे हुंकार

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके ग्वालियर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए देश और प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया कि ग्वालियर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।ज्योतिरादित्य सिंधिया रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि साथ ही सिंधिया ने कहा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर चंबल अंचल दौरे को लेकर तंज कसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ  4 साल से हुंकार भर रहे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों का ग्वालियर चंबल अंचल में स्वागत है।

Back to top button