मध्य प्रदेश

एनआरआई और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब इंदौर में खिलाड़ियों का महाकुंभ

शुरुआत होगी 24 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच से,  इसके बाद 30 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रोमांच, एक हजार से ज्यादा नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी आएंगे

इंदौर/भोपाल। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जबरदस्त सफलता के बाद अब इंदौर एक और बड़े आयोजन के लिए तैयार है। अब यहां नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों का महाकुंभ लगने जा रहा है। आगामी 20 दिनों में इंदौर में लगभग एक हजार खिलाड़ी आएंगे और अपना जौहर दिखाएंगे। इसकी शुरूआत 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाले वनडे मुकाबले से होगी। इसके बाद 30 जनवरी से पहली बार शहर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत होगी।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत शहर के चार स्थानों पर छह खेल स्पर्धाएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, कबड्‌डी, बास्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग, टेनिस और पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के मुकाबले होंगे। टेबल टेनिस और कबड्डी स्पर्धा अभय खेल प्रशाल, बास्केटबॉल और वेट लिफ्टिंग बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, टेनिस स्पर्धा इंदौर टेनिस क्लब और पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के मुकाबले एमरल्ड हाइट्स स्कूल में आयोजित किए जाएंगे। इसमें करीब एक हजार खिलाड़ियों के अलावा 300 से ज्यादा ऑफिशियल्स स्टाफ के लोग भी इंदौर पहुंचेंगे। इन प्रतियोगिताओं की तैयारियां भी जबरदस्त तरीके से की गई हैं। तैयारियों में अंतिम रूप से कुछ स्पर्धा स्थल पर रंगरोगन का काम चल रहा है।

खिलाड़ियों को दिए जाएंगे इंदौर की पहचान वाले गिफ्ट

खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए आने वाले खिलाड़ियों को इंदौर की पहचान वाली सामग्रियों के साथ गिफ्ट हैंपर भी दिए जाएंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का वातावरण बनाने के लिए शहर में पोस्टर्स, बेनर्स, सेल्फी पाइंट के साथ स्कूलों में विभिन्न खेलकूद स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बाइक, साइकल रैलियां और मैराथन भी आयोजित की जाएंगी।

कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य सीनियर अधिकारियों की निगरानी में चल रही तैयारी

खेलो इंडिया यूथ गैम्स के इंदौर में होने वाले मैचों के लिए कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य सीनियर अधिकारियों की निगरानी में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बास्केटबॉल काॅम्प्लेक्स में बिल्डिंग में सुधार का काम तेजी से चल रहा है। जब संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर इलैया राजा टी. ने बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स का दौरा किया था तो गंदगी और खराब बिल्डिंग के चलते नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद सुधार के लिए पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के माध्यम से कार्य शुरू किया गया। कॉम्प्लेक्स के वॉशरूम में फ्लोरिंग और रंगरोगन किया जा रहा है। बॉस्केटबॉल कोर्ट की भी पॉलिशिंग कर दी गई है। खेल प्रशाल में भी फ्लोरिंग, पेंटिंग और टेबल रखने के लिए फ्लोरिंग की व्यवस्था की गई है।

Back to top button