मध्य प्रदेश

कमलनाथ बोले- हम 7 दिन से मर रहे, नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज- राहुल का इवेंट किसी की जान पर भारी न पड़ जाए

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज विश्राम का दिन है। यात्रा उज्जैन में ठहरी है। यात्रा के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमलनाथ पं. प्रदीप मिश्रा से ये कहते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से मध्यप्रदेश में चल रहे हैं। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने राहुल का यह इवेंट किसी की जान पर भारी न पड़ जाए।

वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। हालांकि, ‘दिल्ली बुलेटिन’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ज्ञात हो, भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में छठवें दिन इंदौर से उज्जैन पहुंची। उज्जैन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और अभिषेक कर दर्शन किए। आज यात्रा का उज्जैन में विश्राम है। यात्रा के बीच कमलनाथ उज्जैन से इंदौर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के यहां कथा करने आए पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। यह वीडियो उसी मुलाकात का बताया जा रहा है। कमलनाथ की इस बात पर भाजपा नेताओं ने चुटकी ली है।

वायरल वीडियो में पं. मिश्रा को यह बता रहे कमलनाथ

वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं- हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। केवल 2 प्रिंसिपल हैं उनके (राहुल गांधी)। एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। दूसरा- ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्म स्थली और महाकालेश्वर के दर्शन। ये 3 स्थान जाने का उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। वायरल वीडियो में कमलनाथ पं. मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से एमपी  में चल रहे हैं। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। कमलनाथ ने पं. मिश्रा को बताया कि हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं, मैंने कहा कि मैं तो कथा में जरूर जाऊंगा…। इस दौरान कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्यौता दिया।

नरोत्तम बोले- राहुल से प्रार्थना जबरदस्ती न चलाएं

पं प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ का वीडियो देखा है। इसमें वे कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। मैंने ये भी सुना कि कैसे राहुल ने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया। कमनाथ जी, पीड़ा स्वाभाविक है आपकी। इससे धार्मिक और जनजाति के प्रति उनका पाखंड है, वो भी आपकी जुबान से स्पष्ट हो रहा है। मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने की बात करना पड़े। आपका ये इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाए।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा…

कमलनाथ के इस बयान को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट किया… लो भाई। अब तो कमलनाथ जी ने खुद ही कह दिया, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कोई तो कह रहा था कि इस भारत जोड़ो यात्रा में लोग खुद जुड़ रहे हैं, पर हकीकत सामने आ गई। जब कांग्रेसी ही इस यात्रा से नहीं जुड़ना चाहते, तो कोई क्यों जुड़ेगा। ये यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है।

Back to top button