मध्य प्रदेश

सिंधिया बोले- विदेश से रोज आ रहे हैं 90 हजार यात्री, सिर्फ दो फीसदी की हो रही है कोविड जांच

सांवेर में अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे सिंधिया मीडिया से चर्चा कर रहे थे

इंदौर। पूरे देश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। ओमिक्रॉन का बीएफ.7 वैरिएंट की वजह से कई देशों में अफरा-तफरी का माहौल है। इसके बाद भी भारत में विदेश से आ रहे यात्रियों की चेकिंग पर फोकस नहीं है। खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रोज 90 हजार यात्री देश के 28 विमानतलों पर आते हैं। इनमें से सिर्फ दो प्रतिशत की ही कोरोना जांच हो रही है। इंदौर जिले के सांवेर में अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे सिंधिया ने इस बारे में मीडिया से चर्चा के दौरान यह स्वीकारोक्ति की।

ज्ञात हो कि चीन से पूरी दुनिया में कोरोना फिर से फैलने का खतरा बढ़ गया है। इटली पहुंची एक फ्लाइट में आधे यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। इसे देखते हुए भारत और अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही ऐसे यात्रियों की जांच भी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। यह जांच चीन के साथ-साथ जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वालों के लिए भी जरूरी होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना की पहली लहर दुबई से आने वाले यात्रियों की वजह से आई थी। कोरोना की शुरुआत वहीं से हुई थी। ऐसे में विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच न करना बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

सिंधिया बोले- सतर्कता जरूरी, लेकिन एयरपोर्ट पर लापरवाही जारी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। एक देश से दूसरे देश में वायरस के ट्रांसमिशन में समय लगता है। एयरपोर्ट के लिए कोराना की गाइडलाइन बनी है। देश के 28 विमानतलों पर विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की जांच रोज हो रही है। देश में हर रोज करीब 90 हजार यात्री विदेशों से आते हैं। मंत्री सिंधिया के बयान से साफ है कि इस बार भी गलती दोहराई जा रही है और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में भारत में भी कोरोना के केस बढ़ सकते हैं।

चुनाव में की गई घोषणा पूरी करने सांवेर गए थे सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। उनके साथ इंदौर जिले के सांवेर के विधायक और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट भी कांग्रेस से भाजपा में आए थे। इसके बाद यहां हुए उपचुनाव में सिलावट के पक्ष में प्रचार करते हुए सिंधिया ने क्षेत्र में अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। इसी अस्पताल का लोकार्पण करने वे सांवेर आए थे। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि सांवेर में 5 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है। अस्पताल में लैब, ऑक्सीजन प्लांट के अलावा स्टॉफ के लिए आवास भी बनाए गए हैं। सांवेर के बाद केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

Back to top button