छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऑयल टैंकर का हॉट एक्सल गरम होकर जलने लगा, फायर इंस्टिंग्यूशर से बुझाया, बेयरिंग खराब होने पर पूरा व्हील बदलना पड़ा …

बिलासपुर । मथुरा से उसलापुर, दाधापारा, भाटापारा होकर आंध्रप्रदेश जाने वाला ऑयल टैंकर ब्लैक ऑयल लेकर शनिवार को दिन में 11 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन के मिडिल लाइन में पहुंची। सिग्नल क्लियर नहीं होने से मालगाड़ी रुक गई। मालगाड़ी रुकने के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 की तरफ कुछ लोगों को ऑयल टैंकर के नीचे से धुंआ उठता व आग की लपटें दिखाई दी।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर अन्य कर्मचारियों के साथ फायर इस्टिंग्यूशर, रेत और पानी लेकर पहुंचे और सीएनडब्ल्यू डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी।

मथुरा से ब्लैक ऑयल लेकर आंध्रप्रदेश जा रहे ऑयल टैंकर रैक के एक वैगन में एक्सल गरम होने से आग लगने का हादसा शनिवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन में हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका लेकिन ऑयल वैगन को काटकर अलग करना पड़ा। आग लगने की वजह से ऑयल टैंकर रैक को 6 घंटे से ज्यादा उसलापुर रेलवे स्टेशन में खड़े रखा गया।

उसलापुर रेलवे स्टेशन से कोचिंग डिपो की दूसरी महज 4 किलोमीटर दूर है। आग लगने की सूचना के बाद सीएनडब्ल्यू डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। वहां से उन्हें आने में 45 मिनट लगा। 45 मिनट बाद आकर उन्होंने जांच की और वैगन को रैक से काटकर अलग करने की बात कही। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हुई।

Back to top button