मध्य प्रदेश

नशे में धुत बीजेपी नेता के बेटे और विधायक समर्थक में मारपीट, खड़ा हुआ हंगामा, पुलिस से भी की अभद्रता

नेता पुत्र की कार से चाकू भी बरामद, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बीजेपी नेता के लड़के द्वारा हंगामा करने और पुलिस से नोकझोक करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीजेपी नेता राजकुमार शर्मा का बेटा गोरांश शर्मा नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। जैसे ही पुलिस ने उस पर कार्रवाई की तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस से नोकझोक से पहले कार निकालने की बात पर विधायक के ही एक अन्य समर्थक से उसका विवाद भी हुआ था।
जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर कि राजकुमार शर्मा की एक दुकान है। आरोप है कि यहां पर राजकुमार शर्मा का बेटा गोरांश शर्मा अपनी एक महिला मित्र के साथ शराब पी रहा था और नशे में धुत था। तभी, वहां पर बीजेपी विधायक समर्थक कान्हा जोशी भी कार लेकर पहुंचे। इस दौरान गाड़ी निकालने को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और उसके बाद गौरांश शर्मा ने बीजेपी विधायक के समर्थक की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने के बाहर ही जमकर हंगामा किया। गौरांग शर्मा जेल रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा का बेटा है। जो दो नंबर से विधायक रमेश मेंदोला के खास समर्थक बताए जाते हैं। वहीं कान्हा जोशी भी इसी विधानसभा क्षेत्र के हैं और वे भी विधायक से जुड़े बताए जाते हैं।
विवाद की सूचना पर विजयनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को दूर कर समझाने की कोशिश की। इस पर कान्हा जोशी और उनके साथी पुलिस से हुज्जत करने लगे। हंगामा करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी एक एसआई से अभद्रता करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अलसुबह तक थाने में दोनों पक्ष के लोग हंगामा करते रहे। हंगामे के दौरान पुलिस ने गाड़ी से एक चाकू भी बरामद किया है। कान्हा जोशी ने गौरांग पर चाकू दिखाने का आरोप लगाया। विजय नगर पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे गोरांश शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button