मध्य प्रदेश

विक्रमोत्सव : ‘शिवज्योति अर्पणम’ कार्यक्रम, 5 लाख 51 हजार दीपों से आलोकित क्षिप्रा तट

उज्जैन
 मध्यप्रदेश के उज्जैन में विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत 'शिवज्योति अर्पणम' कार्यक्रम तहत क्षिप्रा के विभिन्न तट पांच लाख 51 हजार दीपों से रोशन हुए।
क्षिप्रा का रामघाट, नरसिंह घाट, दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर कल देर रात भगवान शिव को दीप अर्पित कर हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में दीपों के माध्यम से आकर्षक आकृतियां भी उकेरी गई, जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। विक्रमोत्सव समापन समारोह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उज्जैन नगरवासियों का भी जनसैलाब उमड़ा और इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने शिव भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा। इस दौरान गायक जुबिन नौटियाल का स्वागत उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया।

 

Back to top button