मध्य प्रदेश

इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला भोपाल में आज से

देश के नामी विशेषज्ञ होंगे शामिल

भोपाल। बिल्डिंग कंसट्रक्शन के क्षेत्र में नवीन तकनीकी और नवीन शोध पर विचार-विमर्श के लिए इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला 28 और 29 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगी। कार्यशाला का शुभारंभ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सुबह 10.30 बजे करेंगे। कार्यशाला में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (भवन), नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भवन विकास निगम भोपाल, गृह निर्माण एवं अधो-सरंचना विकास मंडल और मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड भोपाल के इंजीनियर्स को बिल्डिंग निर्माण तकनीकी में आए नये बदलाव और नवीन शोध के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यशाला में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

शामिल होने वाले विषय-विशेषज्ञ

पूर्व डीजी सीपीडब्ल्यूडी हरिंदर सिंह डोगरा, प्रोफेसर आईआईटी पलक्कड़ केरल सेंथिल कुमार, उप प्रबंधक, टाटा प्रोजेक्ट्स नीतेश सलूजा, जीएम शापोरजी बृजेश परमार, प्रमुख बीआईएम एलएंडटी बी.एस. मुकुंद और अध्यक्ष आईबीसी विजय सिंह वर्मा कार्यशाला में नवीन तकनीकी पर प्रेजेंटेशन देंगे।

Back to top button