मध्य प्रदेश

शादी की बात पर प्रेमिका को पीटने वाला गिरफ्तार, प्रशासन ने घर पर बुलडोजर चलाकर किया धराशायी

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और वहीं अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए युवक के घर को जमींदोज कर दिया गया है. रविवार को राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम आरोपित के घर ढेरा गांव पहुंची, जहां उसके घर की नपाई हुई और फिर घर पर बुलडोजर चला दिया गया.
थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को किया निलंबित
वहीं पीड़िता ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाला आरोपित भारत साकेत को भी पकड़ लिया है. आरोपित युवक की पहचान पंकज त्रिपाठी के रूप में हुई है. शनिवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं घटना के संबंध में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ था.
लड़की के मुंह पर बेतहासा लात मारता रहा आरोपी
वायरल वीडियो में एक लड़की लड़के से शादी की बात कर रही थी. इस बीच लड़के ने वीडियो बनाने वाले युवक से कहा कि वीडियो बनाना बंद करे और फिर लड़की को बुरी तरह से पीटने लगा. लड़के ने पहले लड़की को नीचे गिराया और फिर उसके मुंह पर लात मारने लगा. इस दौरान जब लड़की बेहोश हो गई तो उसे खड़ा करके आरोपित युवक उसकी हालत चेक करता रहा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी. पुलिस ने आरोपित युवक को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया.
सीएम ने ट्वीट कर कहा- महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई भी हो बख्शेंगे नहीं
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। अत्याचार करने वालों को कठोरतम सजा से दंडित किया जाएगा, जिससे वह दोबारा अपराध न कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रीवा जिले के मऊ गंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना के अपराधी पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर से गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है। अपराधी पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मऊगंज थाने के टीआई को भी निलंबित किया गया है।

Back to top button