मध्य प्रदेश

एनआरआई और इन्वेस्टर्स समिट में 250 स्टाल पर दिखेगी मध्य प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा

इंपोर्टर्स एवं इंडस्ट्रीज को प्रमोट करने के लिए होगी बायर-सेलर मीट, साथ ही प्रदर्शनी में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए रहेगा एरिना

इंदौर। 8 जनवरी से यहां होने वाले 5 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर्स समिट की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।आयोजन में आने वाले अतिथियों को मध्य प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा से अवगत कराने के लिए विशाल पंडाल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें ढाई सौ स्टाल रहेंगे।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रदर्शनी में स्टार्टअप एरिना रहेगा। इसमें स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी रहेगी। साथ ही स्टार्टअप के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी के इंटरनेशनल एरिना में कनाडा, जापान, पनामा आदि देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। साथ ही सेक्टोरल एरिना में टेक्सटाइल, आटोमोबाइल, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल तथा आइटी क्षेत्र की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित की जाएगी। बायर-सेलर मीट एवं वेंडर डेवलपमेंट के लिए विशेष आयोजन होंगे। बायर-सेलर मीट में 68 देशों के 400 क्रेता एवं मध्य प्रदेश के 500 से अधिक विक्रेताओं के बीच सीधा संवाद होगा।

डिजिटल प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केंद्र

ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रवासी अतिथि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों के योगदान से भी रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं। डिजिटल प्रदर्शनी के कंटेंट डेवलपमेंट और इंस्टालेशन की प्रक्रिया जारी है।

4000 से ज्यादा एनआरआई के हो चुके पंजीयन

सम्मेलन में प्रवासी भारतीय एवं भारतीय मूल के व्यक्ति हिस्सा लेंगे। अभी तक सवा चार हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। सम्मेलन में अतिथियों के पंजीयन का सिलसिला अभी भी जारी है। सभी अतिथियों के आगमन तथा आवास के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इन अतिथियों के इंदौर आगमन पर एयरपोर्ट पर इंदौर और मध्य प्रदेश की परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाएगा।

दो दिवसीय इंटरनेशनल रियल एस्टेट समिट शुरू, समापन आज

वही, रविवार से दो दिवसीय इंटरनेशनल रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर समिट (आइरेसिस) शुरू हुई, जो आज सोमवार को भी होगी। ग्लोबल फोरम फार इंडस्टि्रयल डेवलपमेंट (जीएफआइडी) के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि आयोजन में एक ही स्थान पर बायर, सेलर, इंपोर्टर, एक्सपोर्टर, रियल एस्टेट इंवेस्टर, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर तकनीक के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मेरियट होटल में सुबह 9 बजे से आयोजित इस समिट में भविष्य में मध्य प्रदेश एवं इंदौर में निवेश की क्या संभावनाएं हैं और किस प्रकार से उद्योग-व्यापार को बढ़ावा दिया जाए, इस पर मंथन किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम को एक स्मारिका के रूप में भी प्रकाशित किया जा रहा है।

Back to top button