मध्य प्रदेश

कन्या विवाह योजना में कन्याओं को कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां बांटी

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि शिवराज, कितना अपमान करेंगे मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों का। वे झाबुआ के थांदला में हुये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह सम्मेलन में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां बांटने के मामले पर प्रतिक्रिया दे रहीं थीं।

संगीता शर्मा, उपाध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग

संगीता शर्मा ने कहा कि 296 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, लेकिन शिवराज सरकार ने एक बार फिर बहन बेटियों को अपमानित किया और बेशर्मी की हदें पार कर नया कारनामा कर दिखाया। शायद प्रदेश में नहीं देश में पहली बार ऐसा शर्मनाक कृत्य हुआ है कि सरकार झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मेकअप बाक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां बांट रही है। उन्होंने कहा इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है शिवराज सरकार की। यहीं नहीं इसके पूर्व भी डिंडोरी में कन्या विवाह में प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया था। गौरतलब है कि अप्रैल माह में डिंडोरी जिले के गड़सराई कस्बे में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कन्याओं की शादी के पहले 219 दुल्हनों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं वर्चुअल शामिल होकर नव विवाहित जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में बड़ा बवाल खड़ा हुआ था और सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया था। आखिर मामा और कितना शर्मिंदा करेंगे बहनों, बेटियों और भांजियों को।

संगीता शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। महिलाओं को अपमानित करने का षड्यंत्र कहां तक उचित है। बार-बार महिलाओं को अपमानित करने का कृत्य देश में केवल मध्यप्रदेश में ही सबसे ज्यादा देखा गया है। मप्र सरकार से कहना चाहता हूं इन आदिवासी बहन-बेटियों, मप्र की महिलाओं जिसे आप बहन बेटियों बताते हैं, मप्र सरकार इन बहन-बेटियों के साथ बहुत की घटिया, घिनौना और भद्दा मजाक कर रही है, जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।

Back to top button