पेण्ड्रा-मरवाही

शांति समिति की बैठक में एसपी सूरज सिंह ने कहा- सादगी से मनाएं ईद, सामाजिक दूरी न बनाकर शारीरिक दूरी बनाएं

गौरेला (आशुतोष दुबे)।   पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में आज ईद पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।  जिसमें सभी मास्क पहनकर फिजिकल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए बैठे। बैठक पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह ने सभी को ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए जिस तरह अब तक आप सबका सहयोग मिला है। वह आगे भी अपेक्षित है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से पूरा विश्व गुजर रहा है। इसमें सतर्कता ही एक मात्र बचाव है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यतः करें, मास्क जरूर पहने, शांति और प्रेम से ईद का त्यौहार मनाते हुए भीड़-भाड़ से बचें।

गौरेला जामा मस्जिद के सदर मुख्तार हुसैन, सदर मदीना मस्जिद के अब्दुल वाहिद एवं पेंड्रा के जामा मस्जिद मो. यूसुफ के द्वारा लोगों को शांति से और शासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाने की अपील जारी करने की बात कही गयी। सभी को घर से नमाज़ पढ़ने की बात फिर से दुहरायी गई।

गृह मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार किसी भी तरह की धार्मिक जुटाव की अनुमति नहीं है। लॉक डाउन 4 का अनुपालन सभी को करना है। सभी अपने घरों में ही रहकर नमाज़ पढ़ें और बेहतर होगा कि बाहर रह रहे मेहमानों को अभी दूर से ही शुभकामनाएं दें।

इस महामारी में किसी भी धर्म वर्ग के लोग इसके चपेट में आ सकते हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि सामाजिक दूरी न बना कर शारीरिक दूरी बनाएं और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। इस बीमारी में सबसे ज़्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है इसलिए सभी से अनुरोध है कि त्यौहार घर पर रह की मनाया जाए।

Back to top button