दुनिया

कैरियर सिटी कोटा से अंडमान निकोबार के स्टूडेंट्स हुए रवाना

कोटा/राजस्थान (प्रमोद शर्मा) । कोटा में रह रहे अंडमान के स्टूडेंट्स को एलेन द्वारा बस के द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से फ्लाइट से ये स्टूडेंट्स अंडमान पहुंचेंगे। रवाना होने से पूर्व एलन करियर इंस्टिट्यूट के समर्थ कैंपस में सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्केनिंग की गई। लगेज के वजन के लिए मशीन भी उपलब्ध कराई गई ताकि स्टूडेंट्स को आगे फ्लाइट के सफर में कोई परेशानी नहीं हो।

बस को सेनिटाइज कर बच्चों का सामान रखवाया गया और जाने से पूर्व सभी को एलेन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा लंच करवाया गया और आगे की यात्रा हेतु फ़ूड पैकेट, अल्पाहार व पानी की बोतलें दी गयी।

इस दौरान एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी स्वयं मौजूद रहे और सभी व्यवस्थाओं का निर्वहन करवाया। इस अवसर पर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ने एलन और कोटा में मिले सहयोग, स्नेह एवं केयर के धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से कोटा ने लॉकडॉउन पीरियड में स्टूडेंट्स की एक अभिभावक के तौर पर केयर की है उससे कोटा अब कैरियर सिटी के साथ साथ केयर सिटी के रूप में भी जाना जाएगा और हालात सामान्य होने पर अपनी तैयारी के लिए दुबारा कोटा आएंगे।

Back to top button