बिलासपुर

पंचायत चुनाव: एक प्लेट नाश्ता को लेकर लाठी भांजने लगे गांव के लोग ऐसा होता है सरपंच चुनाव

बिल्हा। एक प्लेट नाश्ता का मामला भी मारपीट तक जा सकता है। यह बात छोटी भले लगे लेकिन आज के पंच सरपंच चुनाव के दौरान लोगों ने कुछ ऐसाा ही नजारा देखा। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को पकड़कर थाने ले आयी।

गांव में नाश्ते को लेकर दो प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओ में मारपीट शुरू हो गयी। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम धमनी में पांचायत चुनाव में मतदान के बीच नास्ता वितरण के दौरान दो ही प्रत्याशियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। और एक दूसरे पर लाठी से जमकर वार किया। चकरभाठा पुलिस मौके से हँगामा करने वालो को पकड़ कर थाना ले गई। इस मारपीट से हुए हँगामें के कारण कुछ समय के लिए मतदान रोक दिया गया था।

बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत धमनी में सामान्य सीट से सरपंच पद के लिये पांच प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान के दौरान दोपहर को एक प्रत्याशी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिये नाश्ता बांटा। नाश्ता वितरण के दौरान एक कार्यकर्ता अपने नाश्ते की प्लेट को रख कर बातचित करने लगा। इसी बीच दूसरे प्रत्याशी का कार्यकर्ता उसकी प्लेट से नाश्ता उठाकर खा गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा और उन्होंने एक दूसरे पर लाथियो से हमला कर दिया। मारपीट होने पर मतदान अधिकारी ने एहतियातन पुलिस को इसकी सुचना दी। इस मारपीट में एक युवक के सर में गंभीर चोट आई है।

Back to top button