मध्य प्रदेश

कोरोना के 8 नए मरीज मिले, इंदौर में 6 और भोपाल में 2 संक्रमित; भोपाल में शनिवार को पेयजल सप्लाई नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, यह संख्या सामान्य है, लेकिन इससे अलर्ट होने की जरूरत है। कोरोना को लेकर प्रशासन और आम आदमी बिल्कुल निश्चंत नजर आते हैं और चाहे कोई आयोजन हो या सार्वजनिक स्थान बिना मास्क और सैनेटाइजर के भीड़ लग रही है। कोई रोक-टोक नहीं होने से लोग भी बेपरवाह बने हुए हैं। लेकिन यह अनदेखी और लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। इसलिए कोरोना से लड़ने के प्रमुख हथियार मास्क और सैनेटाइजर को भूलें नहीं, सरकार और प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

बहरहाल, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 8 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें इंदौर में 6 और भोपाल में 2 मरीज शामिल हैं। कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर 459 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें ये केस मिले हैं। इससे प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें इंदौर में 8, भोपाल में 6 और ग्वालियर में 1 एक्टिव केस है।

Back to top button