मध्य प्रदेश

इंकम टैक्स की जांच में खुलासा : बंसल समूह ने व्यावसायिक काम्प्लेक्स में संपत्ति बुकिंग के लिए 35 करोड़ रुपये नकद लिए

छापे के दौरान 9 किलो ज्वेलरी और एक करोड़ रुपये नकद भी मिले

भोपाल। बंसल समूह से जुड़े 28 स्थानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग के छापे के बाद से अभी तक जांच जारी है। जांच के दौरान विभाग को अब तक मिले दस्तावेजों में सामने आया है कि समूह ने आय छुपाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक काम्पलेक्स ‘बंसल वन’ में संपत्ति की बुकिंग के लिए 35 करोड़ रुपये खरीदारों से नकद लिए थे।

छापे में नौ किलो ज्वेलरी और एक करोड़ रुपये नकद मिले

जानकारी के अनुसार इस छापे में नौ किलो ज्वेलरी और एक करोड़ रुपये नकद भी मिले हैं। जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि बंसल अस्पताल के अलावा बाहर के चिकित्सकों को कुछ पैसा नकद भी दिया जाता था। जांच टीम को चिकित्सकों के नाम लिखे लिफाफों में नकदी मिलने से इस बात की पुष्टि हुई है। इससे यह माना जा रहा है कि मरीजों को जांच व उपचार के लिए बंसल अस्पताल भेजने के बदले ही बाहरी चिकित्सकों को नकद राशि कमीशन के रूप में दी जाती थी।

बाहरी चिकित्सकों के भुगतान के संबंध में अस्पताल प्रबंधन से होगी पूछताछ

संबंधित चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ के बाद इसकी तस्वीर साफ होगी। समूह के कंप्यूटर्स में सुरक्षित दस्तावेजों की जांच भी जल्द शुरू होगी। इसमें भी कई जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। इसके लिए विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। सुरक्षित सामग्री का बैकअप लेकर उसकी कापी तैयार की जाएगी। बता दें कि आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी के साथ ही छह स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई भी की थी। इनकी जांच भी चल रही है।

Back to top button