छत्तीसगढ़मुंगेली

माइनिंग इंस्पेक्टर पदमनी जांगड़े द्वारा रेत ईंट तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यावाही जारी…

मुंगेली / लोरमी। जिले में हो रहे अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए  कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी के निर्देश पर आज खनिज विभाग के द्वारा माइनिंग इंस्पेक्टर पदमनी जांगड़े के नेतृत्व में अपने टीम सहित सुबह5 बजे रेहुटा ,नवागांव लगरा में अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 हाईवा, 5 टैक्टर जब्त कर लोरमी थाना और चिल्फी चौकी में सभी गाड़ी का खनिज मय वाहनों पर नियम के तहत  कार्यावाही किया गया है और सभी वाहनों को थाने  में  सुपुर्द किया गया है, इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध रेत माफिया ओ के होश ऊड़ गये है इस कार्यवाही में माईनिंग इस्पेक्टर पदमनी जांगड़े ,प्रेम सिंह राजपुत सिपाही, मदन राजपुत,नुतराम जायसवाल थे।

Back to top button