मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने साँची क्षेत्र के नीनोद में किया विकास यात्रा का शुभारंभ

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने समानता, सद्भावना, समरसता, मानव एकता और करुणा का संदेश देने वाले समाज-सुधारक संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर रविवार को साँची विधानसभा क्षेत्र के नीनोद ग्राम से विकास यात्रा का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिये कार्य कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने साँची विधानसभा में भ्रमण के लिये ग्राम नीनोद से विकास रथ को हरी-झण्डी दिखा कर रवाना किया। ग्राम नीनोद में पौध-रोपण भी किया। उन्होंने ग्राम में 50 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण और 6 लाख 45 हजार लागत के खेल मैदान निर्माण का भूमि-पूजन किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने नीनोद, कढ़ैया, जमुनिया ग्रामों में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कढ़ैया ग्राम में 3 करोड़ 65 लाख 73 हजार लागत के 2.77 किलोमीटर के दीवानगंज-बरखोरपुर मार्ग से कढ़ैया सी.सी. मार्ग का शिलान्यास किया। ग्राम दाहिड़ा में 28 लाख 26 हजार लागत से बनने वाले आँगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया और ग्राम बरजोरपुर में एक लाख 83 हजार लागत के सी.सी. रोड का लोकार्पण किया। ग्राम सरार में पीएम आवास योजना के हितग्राही को नव-निर्मित पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, साँची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणजन थे।

Back to top button