मध्य प्रदेश

बारिश का आधा मौसम बीता: ग्वालियर-चंबल में सामान्य से दोगुना बरसात ने मचाई तबाही…

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का आधा समय गुजर चुका है। इस दौरान प्रदेश में कहीं राहत देने वाली बारिश दर्ज की गई, तो कहीं कम बारिश ने आफत ला दी है, तो कहीं ज्यादा बारिश ने तबाही मचा दी है। मालवा-निमाड़ के लगभग सभी जिले और बुंदेलखंड के पन्ना-दमोह जिलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है। यहां 13 जिले रेड जोन में हैं। वहीं, ग्वालियर-चंबल में सामान्य से दो गुना बारिश ने तबाही मचाकर रख दी है। अंचल के कई गांव बाढ़ की चपेट में आने से तहस-नहस हो गए हैं। इधर, भोपाल और होशंगाबाद के साथ बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में राहत की बारिश रही। हालांकि प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त तक करीब 25 इंच पानी बरस चुका है यानी सामान्य बारिश से 6% यानी 2 इंच के लगभग ज्यादा बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 19 अगस्त से एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 19 अगस्त से इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर जिलों में दो दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 21 अगस्त से ग्वालियर-चंबल में एक सिस्टम आएगा। इससे ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में भारी बारिश होगी। भोपाल में फिलहाल बहुत ज्यादा बारिश के आसार नहीं है। भोपाल और उज्जैन में 18 से 22 अगस्त के बीच हल्की बारिश होगी।

प्रदेश के 14 जिलों में इस बार झमाझम बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल में 50 साल बाद इतनी भीषण बाढ़ आई। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मंदसौर, भिंड, रीवा, सीधी और सिंगरौली में सामान्य से 23% से लेकर 156% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।

आधा सीजन बीतने के बाद भी प्रदेश के 13 जिले सूखे की चपेट में हैं। यहां कम बारिश के कारण लोग परेशान हैं। पीने के पानी से लेकर फसलों तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है। धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, खंडवा, हरदा, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में 20 से 44 प्रतिशत तक कम पानी गिरा है। इन जिलों के लिए खतरे की घंटी बज रही है। यदि यहां मानसून महरबान नहीं हुआ तो स्थिति बिगड़ सकती है।

भोपाल और होशंगाबाद के अलावा बुंदेलखंड के सागर में अभी तक सामान्य बारिश हुई है। यही कारण है कि यह इलाके ग्रीन जोन में हैं, लेकिन अगर अब बारिश नहीं होती है, तो यहां पर भी खतरे की घंटी बज सकती है। भोपाल, होशंगाबाद, सागर, देवास, नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सीहोर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और सतना में अब तक सामान्य बारिश हुई है।

Back to top button