मध्य प्रदेश

एमपीपीएससी परिणाम: एडीपीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 903 उम्मीदवार अगले दौर में

256 पदों पर होनी है भर्ती, मुख्य सूची में 704 और प्रावधिक सूची में 199 का चयन] लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट से चयन

इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने बुधवार को सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया। ओबीसी आरक्षण के पेंच के कारण दो भागों मुख्य सूची और प्रावधिक में रिजल्ट घोषित किया गया है। दोनों सूचियों में कुल 903 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी इंटरव्यू के अगले दौर में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट से अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
Kkr gks] एडीपीओ के 256 पदों पर भर्ती के लिए 18 दिसंबर 2022 को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में लिखित परीक्षा कराई गई थी। ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे असमंजस के बीच शासन के निर्देश पर 87 प्रतिशत पदों की मुख्य सूची और 13-13 प्रतिशत पदों की दो प्रावधिक सूची जारी की गई है। इस आधार पर लिखित परीक्षा में 704 उम्मीदवारों को मुख्य सूची और 199 उम्मीदवारों को प्रावधिक तौर पर चुना गया है। चयनित अभ्यर्थी 6 फरवरी तक आयोग मुख्यालय पर प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकेंगे।
यह रहा परीक्ष परिणाम
अनारक्षित 223
अनुसूचित जाति 129
अनुसूचित जनजाति 151
अन्य पिछड़ा वर्ग 122
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 79
प्रावधिक सूची में चयनित
अनारक्षित 99
अन्य पिछड़ा वर्ग 100

Back to top button