मध्य प्रदेश

पीएम गरीब कल्याण योजना के हाल : गरीबों को दिए गए गेहूं-चावल में निकले कीड़े,  गुस्साए लोगों ने पशुओं को खिलाया…

भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे जा रहे राशन में कीड़े निकलने पर बवाल मचा हुआ है। लोगों ने विधायक और एसडीएम से इसकी शिकायत की है। इसके बाद क्षेत्र में राशन बांटने पर रोक लगा दी गई। जो लोग राशन ले चुके थे, उन्होंने उसे जानवरों को खिला दिया।

जानकारी अनुसार ब्यावरा की रविशंकर कॉलोनी में सहकारी उचित मूल्य की दुकान पर बड़ी संख्या में हितग्राही राशन लेने पहुंचे थे। यहां गेहूं और चावल में कीड़े निकल रहे थे। अनाज भी घटिया क्वालिटी का था। यह देख लोग भड़क गए। उनका कहना है कि खराब अनाज को बांटकर गरीबों का मजाक बनाया जा रहा है। यहां से लोग सीधे ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी और एसडीएम जूही गर्ग के पास पहुंचे। एसडीएम और विधायक ने मौके पर पहुंचकर राशन बांटने पर रोक लगा दी। एसडीएम ने इसके लिए जेएसओ, वेयर हाउस प्रबंधक और सेल्समैन को जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि इन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटिया राशन की जानकारी नहीं दी। विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर अपनी वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को नि:शुल्क राशन बांट रही है, दूसरी ओर इस राशन में कीड़े निकल रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button