मध्य प्रदेश

CM शिवराज को चुनाव लड़ने बच्चियों ने गुल्लक के पैसे देकर की मदद, फूल वाली ने पहनाई की अंगूठी….

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा में सलकनपुर से दूसरे चरण की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की जो रेहटी पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री को दो ग्रामीण बच्चियों ने अपना गुल्लक दे दिया। यहां मालीबाया में अल्पसंख्यक समुदाय ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद जेसीबी बुलडोजरों और से स्वागत किया एवं किसानों ने ट्रैक्टर के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिन बेटियों को स्कूटी मिली उन्होंने भी रास्ते में लाइन से खड़ी हो कर सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रथ से उतर कर बेटियों को दुलार किया। रेहटी में जगह जगह सामाजिक संगठन,व्यापारी ,संगठनों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एक मंच पर दो ग्रामीण बेटियों ने अपनी गुल्लक सीएम को चुनाव लड़ने में मदद के लिए दी। साथ ही रेहटी से भी बहुत सारे रुपए इकट्ठा कर सीएम को दिए।

रेहटी में सभा मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज और फूल वाली की स्नेहिल मुलाकात ने सबको भावुक कर दिया। सलकनपुर में माता के मंदिर के पास एक महिला फूल की दुकान लगाती है। सीएम शिवराज से मिलने के लिए रोड शो के दौरान पैदल सभा स्थल पर पहुंची। जब मुख्यमंत्री ने अपनी फूल वाली को देखा और मंच पर बुलाया तो स्नेह सब देखते रह गए। फूल वाली ने शिवराज को गले लगाया और अंगूठी पहनाई। शिवराज ने कहा मेरी बहन का ये प्रेम, आशीर्वाद दुनिया के सभी सुखों से अनमोल है। स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ नहीं लगता।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री लगातार जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम आज रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका बेहद अलग अंदाज में स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने JCB में चढ़कर उनका फूलों से स्वागत किया। इस दौरान कुछ बच्चियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अपने गुल्लक के पैसे भी दिए। साथ ही एक महिला को भी उन्होंने मंच पर बुलाया और बताया कि महिला ने उन्हें अपनी अंगूठी दी थी।

Back to top button