मध्य प्रदेश

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करें : गृह मंत्री नराेत्तम मिश्रा

दतिया में विकास यात्रा में हुए शामिल

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पात्र हितग्राहियों को जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा विकास यात्रा में शामिल होकर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। गृह मंत्री दतिया के ग्राम नंदपुर, सैहपुरा, बामरौल, रैपुरा, वरगांय और तरौआ की विकास यात्राओं में शामिल हुए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है। सभी गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इससे वे 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज अस्पतालों में करा सकेंगे। भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाये जाने के लिये आवासीय भू-खंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में अब कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान बनवा कर दिये जायेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास यात्रा में 94 लाख 65 हजार रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 25 लाख 77 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम नंदपुर में 4, सैहपुरा में 10 और रैपुरा में 9 भूमिहीन ग्रामीणों को आवासीय भू-खंड स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। विकास यात्रा में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, सुरेन्द्र बुधौलिया, जीतू कमरिया, धीरू दांगी, संतोष लश्करी, प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, गिन्नी राजा परमार और योगेश सक्सेना सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button