मध्य प्रदेश

पूर्व आईएएस महावीर जैन एवं यूनिसेफ में रहीं निकिता खन्ना ने कांग्रेस की सदस्यता ली

महावीर जैन को ग्वालियर चंबल संभाग का मतदाता सूची पुनरीक्षण समन्वयक और निकिता खन्ना को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बनाया

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर समाज और प्रशासनिक महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी महावीर जैन और यूनिसेफ में महत्वपूर्ण पदों पर रहीं निकिता खन्ना ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इसी के साथ महावीर जैन को पार्टी ने ग्वालियर चंबल संभाग में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का समन्वयक नियुक्त किया है। वहीं निकिता खन्ना को प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है। यूनिसेफ में लंबे समय तक काम करने के अलावा निकिता खन्ना दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराते समय कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में योग्य व्यक्तियों का सदैव स्वागत है, मुझे आशा है नई प्रतिभा और अनुभव से पार्टी को लाभ होगा।

विधायक के भाई ने ज्वाइन की बीजेपी

वहीं, धार जिले के सरदारपुर से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के छोटे भाई बृजेश ग्रेवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. जानकारी के अनुसार उघोग मंत्री राजवर्धन सिंह दतिंगांव ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के भाई बृजेश ग्रेवाल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बृजेश ग्रेवाल ने बताया कि सरदारपुर नगर परिषद चुनाव में सही व्यक्ति नहीं होने के कारण और भारतीय जनता पार्टी की रीति निति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है.

Back to top button