मध्य प्रदेश

भोपाल में सामूहिक आत्महत्या के बाद सीएम शिवराज सख्त, हाईलेबल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

साइबर क्राइम अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम ने ऑनलाइन लोन एप पर नकेल कसने को कहा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए सामूहिक आत्महत्या को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम शिवराज सिंह ने सीएम हाउस में आज शनिवार को साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर एक हाईलेबल बैठक ली। इसमें उन्होंने ऑनलाइन लोन एप पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात हो, ऑनलाइन लोन के कर्ज में भोपाल के एक हंसते खेलते परिवार के आत्महत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस भी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने साइबर क्राइम के अधिकारियों के साथ एक हाईलेबल बैठक की। इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, पीएस गृह राजेश राजौरा, एडीजी ईंट आदर्श कटियार, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, मुख्यमंत्री के ओएसडी अंशुमन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में लोन एप सहित साइबर क्राइम फ्रॉड पर चर्चा हुई। आत्महत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सख्त हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर यह कैंपेन चलाया जाए। इसके साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाएं। इसके लिए एक अभियान भी चलाएं। जो लोग ऐसे मामलो में धमका रहे है, डरा रहे हैं उन्हें भी पकड़ा जाए।

सीएम ने यह दिए निर्देश

  • सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
  • भोपाल में परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की घटना दर्दनाक है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएं।
  • ऐसे प्रयास हों कि भोपाल और प्रदेश के अन्य स्थानों के नागरिक इस तरह के दुष्चक्र में न फँसे।
  • आमजन को आवश्यक जानकारियाँ देकर जागरूक बनाएँ। परिवारों को संकट से बचाने के लिए सभी प्रयास करें।
  • सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाएँ।
Back to top button